#ECI to hold Press Conference to announce the schedule for the Assembly Elections in #Bihar- 2025 at 4 pm.
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 6, 2025
Watch live here: https://t.co/ZZQa7tPAgo pic.twitter.com/aHxWCciY15
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज बड़ा ऐलान हो सकता है। चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाएगी।
निर्वाचन आयोग ने पहले ही स्पष्ट किया है कि 22 नवंबर 2025 तक चुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी करनी है। सूत्रों के मुताबिक, इस बार बिहार में चुनाव दो फेज में कराए जा सकते हैं। सभी प्रमुख दलों ने आयोग से मांग की थी कि छठ पर्व के बाद ही वोटिंग कराई जाए।
पिछले चुनावों पर नजर डालें तो 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए थे। 20 अक्टूबर से 7 नवंबर तक वोटिंग हुई थी और 10 नवंबर को नतीजे घोषित किए गए थे। वहीं 2015 में चुनाव पांच चरणों में कराए गए थे, जिसमें 12 अक्टूबर से 5 नवंबर तक वोटिंग और 8 नवंबर को नतीजे आए थे।
इस बीच बिहार में चुनावी तैयारियों को लेकर चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) ज्ञानेश कुमार ने रविवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि राज्य में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पूरी तरह सफल रहा है। मतदाता सूची में यह अब तक की सबसे बड़ी पहल रही।
CEC ने बताया कि जिन वोटर्स के नाम, पता या उम्र में बदलाव हुआ है, उन्हें अगले 15 दिनों में नया वोटर कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि SIR के दौरान 69.29 लाख वोटर्स के नाम मतदाता सूची से हटाए गए, जबकि 21.53 लाख नए नाम जोड़े गए। इसके बाद बिहार में मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 6% घटकर 7.42 करोड़ रह गई है।