जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से हुए भीषण हादसे पर पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पायलट ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और जिनकी मृत्यु हुई है, उनके प्रति वे संवेदना व्यक्त करते हैं।
उन्होंने कहा कि SMS अस्पताल प्रदेश का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध अस्पताल है, ऐसे में यहां इस तरह की घटना होना गंभीर चिंता का विषय है। पायलट ने आरोप लगाया कि यह हादसा अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग को तुरंत जिम्मेदारी तय करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
पायलट ने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं से सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति सामने आती है। अस्पताल में सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की पुख्ता व्यवस्था होना चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय और उचित सहायता देने की मांग की।