Sunday, 05 October 2025

चिकित्सा मंत्री पत्रकारों के नहीं दे पाए जवाब, प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले गए, कफ सिरप से मौतें नहीं : गजेंद्र सिंह खींवसर


चिकित्सा मंत्री पत्रकारों के नहीं दे पाए जवाब, प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले गए, कफ सिरप से मौतें नहीं : गजेंद्र सिंह खींवसर

जोधपुर। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर शनिवार को जोधपुर के सर्किट हाउस पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में बच्चों की मौत का कारण कफ सिरप नहीं है। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने स्पष्ट किया कि सरकार ने इस मामले में विशेष कमेटी गठित कर जांच करवाई है और दो बार दवा की जांच हो चुकी है, लेकिन कहीं भी यह साबित नहीं हुआ कि मौतें सिरप की वजह से हुईं।

केंद्र सरकार के बैन पर सवाल पर टालमटोल

पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि केंद्र सरकार ने कुछ ही घंटे पहले कफ सिरप के फार्मूले पर बैन लगा दिया है, तो चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर अपने साथ मौजूद अधिकारियों से जानकारी लेने लगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार भी इस मामले में अपनी तरफ से विस्तृत जांच करवाएगी।

असहज सवाल पर चिकित्सामंत्री उठकर चले गए

पत्रकारों ने जब उनसे बच्चे की आंख निकालने की घटना पर सवाल पूछा तो चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसरअसहज हो गए और बिना जवाब दिए उठकर वहां से चले गए।

चिकित्सामंत्री का दावा — सिरप का फार्मूला सुरक्षित

चिकित्सा मंत्री खींवसर ने कहा कि सिरप के फार्मूले की पूरी जांच की गई है और इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी सामने नहीं आई है। उनका कहना था कि मौतों का कारण सिरप नहीं है, जैसा कि दावा किया जा रहा है।

    Previous
    Next

    Related Posts