जयपुर। राजस्थान में केसंस फार्मा की खांसी की सिरप से तीन मासूम बच्चों की मौत और दर्जनों के बीमार पड़ने के मामले ने सियासी रंग ले लिया है। शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने जयपुर के सarna डूंगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केसंस फार्मा की फैक्ट्री के बाहर “हल्ला बोल प्रदर्शन” किया।
आप कार्यकर्ताओं ने फैक्ट्री पर प्रतीकात्मक ताला लगाने की कोशिश की, लेकिन पहले से तैनात भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया और धरना समाप्त करवाया।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि केसंस फार्मा की सभी दवाओं पर तत्काल बैन लगाया जाए। साथ ही जहरीली सिरप से मरने वाले तीन मासूम बच्चों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और उन दस से अधिक बच्चों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाए जो अभी भी बीमार हैं।
आप नेताओं ने आरोप लगाया कि यह प्रदेश सरकार की घोर लापरवाही है और दोषी कंपनियों को संरक्षण देने का उदाहरण है।
इस धरने में आशुतोष रांका, दीपक बलियान, अमित दाधीच, सैयद राशिद हसन, अमित वशिष्ठ, रेखा शर्मा, सुनील अग्रवाल, विनीत शर्मा, धीरज जैन, विशाल सैनी, वीरेंद्र चौधरी, राजपाल फोगावत, फिरोज कुरैशी, मोहसिन खान, आदित्य कुशवाह सहित बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।