



भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा शनिवार को अहमदाबाद में चयनकर्ताओं की बैठक के बाद कर दी गई। भारत अक्टूबर–नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 एकदिवसीय (ODI) और 5 टी20 इंटरनेशनल (T20I) मैच खेलेगा। बैठक में टीम के संयोजन और नेतृत्व को लेकर मंथन हुआ और देर शाम आधिकारिक टीमों का एलान किया गया।
मुख्य बिंदु—
टेस्ट में कप्तानी कर चुके शुबमन गिल को अब वनडे टीम का भी कप्तान बनाया गया। वह वनडे कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की जगह लेंगे।
वनडे टीम में श्रेयस अय्यर को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
वनडे स्क्वाड में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है।
वहीं, टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के ही पास बनी रही।
चयन प्रक्रिया और बैठक
अहमदाबाद में हुई चयनकर्ताओं की बैठक में गेंदबाजी, बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के संतुलन पर विशेष चर्चा हुई। चयन कमेटी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फॉर्म, हालिया फिटनेस रिपोर्ट और पर्यटक परिस्थितियों के अनुसार खेलने की क्षमताओं का समग्र आंकलन कर टीमों का गठन किया। चयनकर्ताओं ने साफ किया कि ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों (फास्ट पिच और स्विंग/बाउंस) को ध्यान में रखकर तेज़ गेंदबाज़ी गहराई और स्पिन वैरायटी पर खास जोर दिया गया।
शुबमन गिल का सीमित-ओवरों में नेतृत्व अनुभव और वर्तमान फॉर्म देखते हुए उन्हें वनडे कप्तान बनाया गया।
रोहित शर्मा व विराट कोहली को अनुभवी ऑयनर्स व रन-निर्माण की भूमिका देने के चलते टीम में शामिल किया गया है, जबकि युवा खिलाड़ियों को भी मौके दिए गए हैं ताकि संतुलन बना रहे।
टी20 टीम में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में विस्फोटक बल्लेबाजी विकल्प और विविध स्पिन-कॉम्बिनेशन को प्राथमिकता दी गई है।
शुबमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अरशदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दूबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अरशदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।