Wednesday, 07 January 2026

‘सूर्या’ की शूटिंग पहुंची सांभर की गलियों और लेक तक: बुलेट पर सवार दिखे सनी देओल, लेक किनारे हाई-वोल्टेज एक्शन सीन की शूटिंग


‘सूर्या’ की शूटिंग पहुंची सांभर की गलियों और लेक तक: बुलेट पर सवार दिखे सनी देओल, लेक किनारे हाई-वोल्टेज एक्शन सीन की शूटिंग

जयपुर/सांभर। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्या’ की शूटिंग के सिलसिले में जयपुर और आसपास की लोकेशंस पर मौजूद हैं। हाल ही में कानोता में अहम सीन्स फिल्माने के बाद अब फिल्म का शूटिंग शेड्यूल सांभर कस्बे की गलियों और ऐतिहासिक सांभर लेक पर चल रहा है।

बुलेट बाइक पर सवार होकर मचाई धूम

शूटिंग के दौरान सनी देओल कस्बे की तंग गलियों में बुलेट बाइक दौड़ाते नजर आए। उनके इस अंदाज को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। सनी को करीब से देखने की उत्सुकता में लोगों ने गलियों और छतों से झांककर फिल्म की शूटिंग का नजारा देखा।

पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगे सनी

फिल्म ‘सूर्या’ में सनी देओल एक सख्त पुलिस अधिकारी के किरदार में दिखाई देंगे। निर्देशक ने वास्तविक माहौल देने के लिए सांभर कस्बे की गलियों और सांभर लेक को शूटिंग स्थल के रूप में चुना। यहां पर कई अहम एक्शन सीन्स फिल्माए जा रहे हैं।

धमाकेदार एक्शन और ब्लास्ट सीन

सांभर लेक के किनारे फिल्माए गए हाई-वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस में बस से जुड़ा एक बड़ा स्टंट शूट किया गया। इस दौरान धमाकेदार ब्लास्ट और फाइट सीन्स फिल्माए गए। सनी देओल पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आए और अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस से लोगों का दिल जीत लिया। शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर्स और सुरक्षा कर्मियों की बड़ी संख्या मौके पर मौजूद रही।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय बाद किसी बड़े स्टार की शूटिंग देखने का मौका मिला है और इस वजह से पूरा सांभर कस्बा उत्साह से भर उठा।

Previous
Next

Related Posts