Sunday, 05 October 2025

डेयरी बूथ में मिली महिला की अर्द्धनग्न लाश, रेप की आशंका, पुलिस ने तीन संदिग्धों से पूछताछ


डेयरी बूथ में मिली महिला की अर्द्धनग्न लाश, रेप की आशंका, पुलिस ने तीन संदिग्धों से पूछताछ

जयपुर। जयपुर में शुक्रवार देर रात एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। विद्याधर नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-8 स्थित खाली पड़े डेयरी बूथ में महिला का शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिला। महिला के चेहरे पर गहरी चोट और शरीर पर रगड़ के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने मौके पर एफएसएल (FSL) और डॉग स्क्वॉड टीम को बुलाकर सबूत जुटाए और शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मोर्च्यूरी में भिजवाया।

सुरक्षा गार्ड ने देखी लाश

डीसीपी (नॉर्थ) करन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे एक सिक्योरिटी गार्ड गश्त करते हुए वहां से गुजर रहा था। उसने देखा कि डेयरी बूथ का गेट खुला है। शक होने पर जब उसने अंदर झांका तो महिला अर्द्धनग्न हालत में बेसुध पड़ी हुई थी और उसके होंठ व माथे से खून निकल रहा था। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

रेप की आशंका, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगी पुष्टि

पुलिस जांच में सामने आया कि महिला की उम्र करीब 30 साल है और वह पिछले तीन-चार दिन से खानाबदोश की तरह इलाके में घूम रही थी तथा फुटपाथ पर सोती थी। जिस अवस्था में लाश मिली, उससे रेप की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

तीन नशेड़ियों को किया राउंडअप 

पुलिस ने शक के आधार पर इलाके में घूमने वाले दो-तीन नशेड़ियों को राउंडअप कर पूछताछ शुरू की है। एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की मदद से बूथ से साक्ष्य जुटाए गए हैं। फिलहाल पुलिस महिला की पहचान और उसके हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Previous
Next

Related Posts