जोधपुर।लेह हिंसा मामले में गिरफ्तार पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक से मंगलवार को भाकपा (माकपा) सांसद अमराराम मुलाकात नहीं कर पाए। सांसद अपने समर्थकों और सहयोगियों के साथ जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचे थे, लेकिन जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया।
मुलाकात से इनकार किए जाने पर अमराराम और उनके समर्थकों ने जेल के बाहर वांगचुक के समर्थन में नारेबाजी की। जेल प्रशासन ने कहा कि सांसद की प्रार्थना पर विचार किया गया था, लेकिन जेल नियमों और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मुलाकात की अनुमति नहीं दी जा सकती थी।
जेल के बाहर मीडिया से बातचीत में सांसद अमराराम ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी और दमनकारी रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “लद्दाख के लोगों से किए गए वादे पूरे नहीं किए गए। विरोध करने वालों पर गोलियां चलाई गईं और आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सोनम वांगचुक को जेल में डाल दिया गया।”
गौरतलब है कि सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद से जोधपुर सेंट्रल जेल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। फिलहाल किसी भी व्यक्ति को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है।