Tuesday, 30 September 2025

कंवरलाल मीणा की सजा माफी को लेकर टीकाराम जूली का राष्ट्रपति और पीएम को पत्र


कंवरलाल मीणा की सजा माफी को लेकर टीकाराम जूली का राष्ट्रपति और पीएम को पत्र

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा की सजा माफी को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने मांग की है कि राज्यपाल को भेजे गए सजा माफी के प्रार्थना पत्र को अस्वीकार किया जाए।

तीनों अदालतों ने बरकरार रखी थी सजा

टीकाराम जूली ने अपने पत्र में लिखा कि कंवरलाल मीणा को लोअर कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा। इसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई और वे 21 मई से जेल में सजा काट रहे हैं।

भाजपा पर शक्तियों का दुरुपयोग का आरोप

जूली ने आरोप लगाया कि अब भाजपा सरकार राज्यपाल को मिली संवैधानिक शक्तियों का अनुचित लाभ उठाकर उनकी सजा माफी चाहती है। उन्होंने इसे न्यायिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ और संवैधानिक पद के दुरुपयोग की कोशिश करार दिया।

राज्यपाल को सजा माफी का प्रावधान

संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत राज्यपाल को सजा माफी का अधिकार है। लेकिन जूली का कहना है कि इस प्रावधान का इस्तेमाल निष्पक्ष और न्यायहित में होना चाहिए, न कि राजनीतिक दबाव में।

Previous
Next

Related Posts