Tuesday, 30 September 2025

जोधपुर में एबीवीपी की प्रांत मंत्री पूनम भाटी परीक्षा में नकल करते पकड़ी


जोधपुर में एबीवीपी की प्रांत मंत्री पूनम भाटी परीक्षा में नकल करते पकड़ी

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) की सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की जोधपुर प्रांत मंत्री पूनम भाटी नकल करते पकड़ी गईं। घटना सामने आने के बाद विश्वविद्यालय परिसर में हलचल मच गई। इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है, जहां एनएसयूआई पदाधिकारियों ने पूनम भाटी को उनके पद से हटाने की मांग की है। वहीं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस प्रकरण को लेकर बीजेपी पर सीधा हमला बोला है।

मोबाइल से कर रही थी नकल

सूत्रों के अनुसार, न्यू कैंपस में आयोजित द्वितीय पारी की परीक्षा में हिन्दी द्वितीय सेमेस्टर समेत अन्य विषयों का पर्चा चल रहा था। इस दौरान वीक्षक ने पूनम भाटी को मोबाइल फोन के जरिए नकल करते हुए देख लिया। तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें परीक्षा कंट्रोल रूम ले जाया गया। परीक्षा के दौरान एक अन्य छात्रा को भी नकल करते पकड़ा गया। परीक्षा कंट्रोल रूम में दोनों छात्राओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

बढ़ा विवाद, हटाने की मांग

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष बबलू सोलंकी और राष्ट्रीय प्रवक्ता पारस गुर्जर ने पूनम भाटी को पद से तत्काल हटाने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि इस प्रकार की गतिविधि छात्र राजनीति के लिए शर्मनाक है और इससे विश्वविद्यालय की छवि धूमिल होती है।

हनुमान बेनीवाल का बीजेपी पर हमला

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी की पदाधिकारी द्वारा नकल करते पकड़े जाने का प्रकरण भाजपा और उसकी सहयोगी छात्र इकाई की असलियत को उजागर करता है।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक इस प्रकरण पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Previous
Next

Related Posts