Tuesday, 30 September 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सीकर दौरा:बोले- 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां और 6 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार, नशे के खिलाफ दर्ज हुए 6608 मुकदमे, 7800 से अधिक गिरफ्तारियां


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सीकर दौरा:बोले- 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां और 6 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार, नशे के खिलाफ दर्ज हुए 6608 मुकदमे, 7800 से अधिक गिरफ्तारियां

सीकर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर सीकर पहुंचे। सीएम बनने के बाद यह उनका 9वां दौरा था। यहां उन्होंने बजाज ग्राम सांवली में आयोजित नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत की और युवाओं को संबोधित किया।

युवाओं को भरोसा – पेपर लीक अब नहीं होंगे

मुख्यमंत्री शर्मा सुबह 8:30 बजे मेडिकल कॉलेज के सामने आयोजित समारोह में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा – “मुझे बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है कि पहले कांग्रेस सरकार में युवा पेपर देते थे और वे पेपर लीक हो जाते थे। लेकिन अब स्थिति बदल गई है। बीते दो साल में कितने ही परीक्षा आयोजित हुईं, लेकिन एक भी पेपर लीक नहीं हुआ।”उन्होंने युवाओं से मेहनत कर आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार पूरी तरह से युवाओं के साथ खड़ी है।

रोजगार की घोषणाएं

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा – “हमने वादा किया था कि 1 साल में 1 लाख नौकरियां देंगे। अब तक 75 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं और 25 सितंबर को शेष नियुक्तियां भी दी जाएंगी। आने वाले 5 सालों में 4 लाख सरकारी नौकरियां और 6 लाख निजी क्षेत्र में नौकरियां प्रदान की जाएंगी।” उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट जैसे आयोजनों के जरिए बड़े पैमाने पर निजी निवेश आ रहा है, जिससे रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

नशा मुक्ति पर जोर

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा। जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान और एक पेड़ मां के नाम जैसे अभियान चलाए, उसी तरह समाज को मजबूत बनाने के लिए नशा मुक्ति को अपनाना होगा।
उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा – “आप इस देश के भाग्य विधाता हैं। नशा मुक्ति को अपने मन में धारणा बनाइए और खुद से शुरुआत कर अपने समाज और क्षेत्र को नशा मुक्त बनाइए।”


नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 18 महीनों में 6608 मुकदमे दर्ज किए और 7800 से अधिक गिरफ्तारियां की हैं। साथ ही, 4700 किलो अफीम और 130 किलो हीरोइन जब्त की गई है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई राज्य को सुरक्षित और नशा मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

धर्म परिवर्तन पर सख्ती

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि धोखाधड़ी कर बहन-बेटियों को बहला-फुसलाकर विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की गई है। इसके लिए सरकार धर्म परिवर्तन विधेयक लेकर आई है, जिससे ऐसे लोगों को जेल में रखा जाएगा। उन्होंने युवाओं को नशा मुक्ति और सामाजिक सुरक्षा अभियानों से जुड़ने की अपील की।

कार्यक्रम में सीएम शर्मा ने कहा – “जब हम चलेंगे, तो हमारा राजस्थान भी आगे बढ़ेगा और हमारा देश भी आगे बढ़ेगा।” उन्होंने युवाओं से मेहनत, परिश्रम और शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की।

Previous
Next

Related Posts