खीवसर। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खीवसर की माताजी श्रीमती स्नेहलता कुमारी का 5 सितंबर को निधन हो गया। इस दुखद समाचार के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिवारजनों और शुभचिंतकों ने गहरी संवेदना व्यक्त की।
दुखद घड़ी में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी स्वयं खीवसर पहुंचीं और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खीवसर को ढांढस बंधाया और इस क्षति को अपूरणीय बताया।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि स्नेहलता कुमारी का निधन परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परिवारजनों को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करने की कामना की।