जयपुर। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की हकीकत जानने के लिए उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शुक्रवार देर रात बुलेट मोटरसाइकिल पर सड़क पर उतरे। रात 12 बजे से लेकर ढाई घंटे तक उन्होंने इलाके की सड़कों पर जाकर बारिश के बाद बिगड़ी हालत और जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) तथा नगर निगम द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
उद्योग मंत्री राठौड़ ने निरीक्षण के दौरान कालवाड़ रोड, गोविंदपुरा, हाथोज लिंक रोड, खातीपुरा रोड, रंगोली गार्डन, महाराणा प्रताप रोड, लालरपुरा और धाबास क्षेत्र की सड़कों का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश से टूटी सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। साथ ही, पानी की पाइपलाइन और सीवरेज लाइन को भी गुणवत्तापूर्ण तरीके से बिछाने पर जोर दिया।
उद्योग मंत्री राठौड़ ने कहा कि पिछली सरकार ने सड़क निर्माण के नाम पर केवल डामर का लेप लगाकर जनता की आंखों में धूल झोंकी। इसके कारण झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बारिश के दौरान जलभराव की गंभीर समस्या देखने को मिली। उन्होंने बताया कि यहां ड्रेनेज सिस्टम का कोई ठोस इंतजाम नहीं था और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से सड़कें और गलियां नालों में तब्दील हो गईं।
उन्होंने यह भी कहा कि सड़कें इंटरलॉकिंग से नहीं बनाई गई थीं बल्कि केवल डामर से ढकी गई थीं, जो पानी भरते ही खराब हो गईं। राठौड़ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और जनता को टिकाऊ व बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए।