Sunday, 14 September 2025

नेपाल को पहली महिला प्रधानमंत्री, सुशीला कार्की बनीं अंतरिम पीएम


नेपाल को पहली महिला प्रधानमंत्री, सुशीला कार्की बनीं अंतरिम पीएम

काठमांडू।नेपाल में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच शुक्रवार रात देश को उसकी पहली महिला प्रधानमंत्री मिल गई हैं। पूर्व सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को Gen-Z प्रदर्शनकारियों के समर्थन से अंतरिम प्रधानमंत्री चुना गया। राष्ट्रपति ने उन्हें शपथ दिलाई। यह नेपाल के 220 साल के इतिहास में पहली बार है जब किसी महिला ने प्रधानमंत्री का पद संभाला है।

सुशीला कार्की भ्रष्टाचार विरोधी अपने सख्त रवैये के लिए जानी जाती हैं। 2017 में तत्कालीन प्रचंड सरकार ने उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की कोशिश की थी। लेकिन जनता के जबरदस्त समर्थन और सड़कों पर उतरे हजारों लोगों के दबाव के कारण सरकार को पीछे हटना पड़ा था।

    Previous
    Next

    Related Posts