Monday, 06 October 2025

जोधपुर में बनेगा वंदे भारत ट्रेनिंग सेंटर, रेलवे बोर्ड को 200 करोड़ का प्रस्ताव


जोधपुर में बनेगा वंदे भारत ट्रेनिंग सेंटर, रेलवे बोर्ड को 200 करोड़ का प्रस्ताव

जोधपुर। जोधपुर रेल मंडल के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर विकसित किए जा रहे प्रदेश के पहले वंदे भारत स्लीपर कोच मेंटेनेंस डिपो के पास अब वर्कशॉप और आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र भी बनाए जाएंगे। इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को 200 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा है।

बजट स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण केंद्र में न केवल वंदे भारत बल्कि अन्य हाई स्पीड ट्रेनों के रखरखाव और संचालन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

दूसरे चरण में होगा ट्रेनिंग सेंटर का विकास

वंदे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो निर्माण परियोजना के दूसरे चरण में इस ट्रेनिंग सेंटर को विकसित किया जाएगा। यहां इंजीनियरों और सहायक कर्मचारियों को उच्च मानकों वाली ट्रेन मशीनरी को संभालने का गहन प्रशिक्षण मिलेगा। इससे जोधपुर हाई-स्पीड ट्रेन टेक्नोलॉजी का अहम केंद्र बन जाएगा।

Previous
Next

Related Posts