जयपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को जयपुर में लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में कहा कि जयपुर के रेलवे स्टेशनों के नाम बदलकर उनमें "जयपुर" जोड़ा जा सकता है, ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को आसानी हो सके।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उदाहरण देते हुए कहा कि गांधीनगर रेलवे स्टेशन का नाम जयपुर गांधीनगर किया जा सकता है, जिससे यह स्पष्ट हो कि यह स्टेशन राजस्थान में है, न कि गुजरात में। इसी तरह खातीपुरा रेलवे स्टेशन का नाम जयपुर खातीपुरा करने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर जयपुर के नागरिक और जनप्रतिनिधि मिलकर चर्चा करें और निर्णय लें।
कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी घोषणा की कि लघु उद्योग भारती के साथ मिलकर 5000 युवाओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही, जयपुर में रेलवे और स्टार्टअप सेक्टर को जोड़ने के लिए एक इंटीग्रेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा, जहां स्टार्टअप्स को मेंटॉरशिप और इन्वेस्टर्स से जुड़ने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट आने वाले कुछ महीनों में धरातल पर दिखाई देगा।