जोधपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की तबीयत सोमवार दोपहर अचानक बिगड़ गई। लगभग 2 बजे के आसपास उन्हें उच्च रक्तचाप (हाई बीपी) की शिकायत हुई, जिसके बाद तत्काल उन्हें एम्स, जोधपुर में भर्ती करवाया गया।
69 वर्षीय होसबोले 5 से 7 सितंबर तक लालसागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर परिसर में आयोजित संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में शामिल होने आए थे। वे 1 सितंबर से ही जोधपुर में मौजूद थे। बैठक में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत भी शामिल हुए थे और दोनों शीर्ष पदाधिकारियों ने तीन दिन तक विभिन्न संगठनों के साथ विचार-विमर्श किया था।
सूत्रों के अनुसार, फिलहाल होसबोले का इलाज एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की देखरेख में चल रहा है। डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। जैसे ही सूचना फैली, पुलिस अधिकारी भी एम्स पहुंच गए। वहीं, बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल, कलेक्टर गौरव अग्रवाल और कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान ने भी अस्पताल पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली।