सीकर। पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर में गुरुवार को दीक्षारंभ (ओरिएंटेशन) समारोह आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने की। इस अवसर पर राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की नवनिर्मित मीडिया लैब तथा ‘रेडियो राजस्थान 91.2’ कम्युनिटी रेडियो का लोकार्पण किया। कार्यक्रम “नई शिक्षा, नए विचार और विकसित भारत का संकल्प” थीम पर आधारित रहा, जिसमें नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों—समग्र विकास, कौशल-आधारित शिक्षण और स्थानीय-वैश्विक संदर्भों में ज्ञान-सृजन—को रेखांकित किया गया।
राज्यपाल बागडे ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अहंकार का त्याग करने और अर्जुन की एकाग्रता की तरह अपने कर्तव्य-पथ पर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति (NEP) प्राचीन गुरुकुल परंपरा की मूल भावना—चारित्रिक उन्नयन और व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास—को आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप स्थापित करती है। उन्होंने एकात्म मानवतावाद की अवधारणा का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को इच्छाशक्ति, संयम और लक्ष्य-साधना का संदेश दिया।
अपने संबोधन में राज्यपाल ने राजस्थान की वीर-प्रसूत परंपरा और स्वाधीनता आंदोलन में अर्जुनलाल सेठी जैसे शिक्षकों के योगदान को स्मरण किया। उन्होंने प्राचीन भारतीय ज्ञान-वैभव का उल्लेख करते हुए कहा कि भास्कराचार्य ने गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत को न्यूटन से पहले वर्णित किया था, तथा नालंदा जैसे विश्वविख्यात विश्वविद्यालय भारतीय शिक्षा की गौरवगाथा के प्रमाण हैं। साथ ही, उन्होंने 1835 की लॉर्ड मैकाले-प्रेरित शिक्षा नीति को औपनिवेशिक मानसिकता की उपज बताते हुए उससे आगे बढ़कर भारतीय ज्ञान-परंपरा और समकालीन विज्ञान-प्रौद्योगिकी के समन्वय पर बल दिया।
मीडिया लैब और कम्युनिटी रेडियो के लोकार्पण को राज्यपाल ने अनुभव-आधारित, प्रायोगिक और सहभागी शिक्षण की दिशा में विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण कदम बताया। कम्युनिटी रेडियो ‘रेडियो राजस्थान 91.2’ से युवाओं को लोकल मुद्दों, उद्यमिता, कौशल-विकास, सांस्कृतिक-संवर्धन और कैरियर मार्गदर्शन की सामुदायिक आवाज़ मिलेगी, जबकि मीडिया लैब विद्यार्थियों को कंटेंट प्रोडक्शन, ऑडियो-वीडियो एडिटिंग, स्टूडियो-वर्कफ्लो और डिजिटल स्टोरीटेलिंग जैसी क्षमताओं में दक्ष बनाएगी।