Wednesday, 03 September 2025

जर्जर स्कूलों और झालावाड़ हादसे पर कांग्रेस का हंगामा, शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग,विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन, मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि दी


जर्जर स्कूलों और झालावाड़ हादसे पर कांग्रेस का हंगामा, शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग,विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन, मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि दी

जयपुर। झालावाड़ स्कूल हादसे और प्रदेश में जर्जर स्कूल भवनों की स्थिति को लेकर बुधवार को कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के प्रवेश द्वार की सीढ़ियों पर बैठकर नारेबाजी की और शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की।

प्रदर्शन का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किया। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, पूर्व मंत्री हरीश चौधरी सहित अधिकांश कांग्रेस विधायक मौजूद रहे।

मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि

झालावाड़ स्कूल हादसे में मृत बच्चों को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस विधायकों ने परिसर में मौन धारण किया और कहा कि यह दुखद है कि विधानसभा सदन में बच्चों को श्रद्धांजलि नहीं दी गई। टीकाराम जूली ने कहा, “सदन में भले ही श्रद्धांजलि नहीं दी गई हो, लेकिन हम यहां उन मासूमों को नमन कर रहे हैं।”

विपक्ष का आरोप

कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है। प्रदेश में कई स्कूल भवन खस्ताहाल स्थिति में हैं, जिससे कभी भी हादसे हो सकते हैं। विधायकों ने मांग की कि सरकार तत्काल जिम्मेदारों पर कार्रवाई करे और प्रदेशभर के जर्जर स्कूल भवनों का सर्वे कराकर मरम्मत कराए।

माहौल और असर

विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायकों के प्रदर्शन के दौरान माहौल गर्मा गया। नारेबाजी करते हुए विधायकों ने कहा कि यदि सरकार शिक्षा और बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे पर असंवेदनशील रही, तो विपक्ष सड़क से सदन तक संघर्ष करेगा।

Previous
Next

Related Posts