सीकर। विधानसभा सत्र शुरू होने से ठीक पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर कड़ा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज हालात ऐसे हैं कि मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक भी बेबस हैं, क्योंकि उनकी बात को चपरासी, एसडीएम और तहसीलदार तक नहीं सुनते।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि सीएमआर में बैठकर थोथी गाल बजाई करने का कोई फायदा नहीं है। राज्य के 70 साल के इतिहास में इतनी बुरी स्थिति कभी नहीं रही कि न विकास हो, न विजन और न जनता का काम हो रहा हो।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि विधानसभा सत्र में कांग्रेस सरकार की नाक में नकेल डालकर उसे मजबूर कर देगी कि वह जनता की आवाज सुने और उनके काम करे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डोटासरा रविवार को सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीदसर गांव में पंचायत भवन का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस मौके पर सीकर सांसद अमराराम भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।