Wednesday, 15 October 2025

एसआई भर्ती रद्द होने के बाद किरोड़ी–बेनीवाल में जुबानी जंग, बेनीवाल बोले– "ब्लैकमेल करना किरोड़ी का धंधा"


एसआई भर्ती रद्द होने के बाद किरोड़ी–बेनीवाल में जुबानी जंग, बेनीवाल बोले– "ब्लैकमेल करना किरोड़ी का धंधा"

जयपुर। सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 को हाईकोर्ट द्वारा रद्द किए जाने के बाद प्रदेश की राजनीति में जुबानी जंग तेज हो गई है। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) सांसद हनुमान बेनीवाल एक-दूसरे पर गंभीर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। बेनीवाल ने किरोड़ी लाल पर ब्लैकमेलिंग, घूसखोरी और दोहरे चरित्र का आरोप लगाया है।

बेनीवाल का बड़ा आरोप: "2013 में गहलोत से 200 करोड़ लिए"

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा ने 2013 में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से 200 करोड़ रुपए लेकर हेलिकॉप्टर उड़ाए थे। वह लोगों को ब्लैकमेल कर अपना काम निकालते हैं।”

बेनीवाल ने यह भी खुलासा किया कि मीणा ने खुद उनसे कहा था कि वसुंधरा राजे उन्हें रेप केस में फंसाना चाहती हैं। यही नहीं, उन्होंने याद दिलाया कि मीणा अकेले विधानसभा जाने से डरते थे और उन्हें सुरक्षा के लिए अपने साथ रखते थे।

SI भर्ती पर सरकार और मंत्रियों को घेरा

बेनीवाल ने शहीद स्मारक पर मीडिया से कहा कि भाजपा सरकार में मंत्री केके बिश्नोई और जोगाराम पटेल एसआई भर्ती परीक्षा रद्द नहीं कराना चाहते थे। कुछ “शौकीन मिजाज अधिकारियों” ने भी अपनी महिला मित्रों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री को गुमराह किया।
उन्होंने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा ने गलत सलाह पर भरोसा कर भर्ती रद्द नहीं की। इससे उनकी अक्षमता साफ हो गई। न्याय युवाओं को केवल हाईकोर्ट से मिला।”

"नई पार्टी का नाटक और धोखा"

बेनीवाल ने मीणा पर आरोप लगाया कि उन्होंने आदिवासियों के नाम पर धोखा किया। गोगुंदा में नई पार्टी बनाने का दावा किया लेकिन असल में वह पी.ए. संगमा की राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) थी। उन्होंने कहा कि असली नई पार्टी तो 66 साल बाद उन्होंने (बेनीवाल) ही बनाई है।

ब्लैकमेलिंग और पैसों के सौदे का आरोप

बेनीवाल ने मीणा पर भ्रष्टाचार और सौदेबाजी का भी आरोप लगाया कि हवामहल विधानसभा में युवक की मौत के मामले में 2 करोड़ रुपए लेने और उसमें से डेढ़ करोड़ अपनी जेब में रखने का आरोप।

DOIT में सोने के बिस्किट मामले में 5 करोड़ रुपए लेने का आरोप।

पेपर लीक गिरोह से सूचनाएं लेकर खुद को विद्वान बताने का तंज।

उन्होंने कहा कि ब्लैकमेल करना किरोड़ी का धंधा है। यह आदतन ब्लैकमेलर हैं और सालों से यही करते आए हैं।”

“अगर मैं नहीं होता तो किरोड़ी को डंडे खाने पड़ते”

बेनीवाल ने दावा किया कि दौसा रेलवे स्टेशन के घटनाक्रम में अगर वह साथ नहीं होते तो किरोड़ी को जमकर पिटाई खानी पड़ती।
उन्होंने कहा कि तब मैंने उनके लिए डंडे खाए और वह दुबक गए थे।”

पारिवारिक विवाद और राजनीतिक अवसरवाद

बेनीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि किरोड़ी लाल मीणा अपने ही भाई को टिकट दिलाने के बावजूद चुनाव नहीं जिता पाए। उनका भाई भी उनसे परेशान है। उन्होंने कहा कि मीणा ने कभी भजनलाल शर्मा का विरोध किया और अब उन्हीं के साथ हेलिकॉप्टर में घूम रहे हैं।

Previous
Next

Related Posts