जयपुर। डीग जिले की कामां विधानसभा से भाजपा विधायक नौक्षम चौधरी के हालिया बयान ने पार्टी संगठन में हलचल मचा दी है। कांग्रेस के प्रधान को हटाकर भाजपा समर्थित प्रधान बनाने की बात कहने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि भाजपा का आचरण और परंपरा कभी भी चुने हुए जनप्रतिनिधि को हटाने का नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम कांग्रेस का रहा है। विधायक ने जो भी बयान दिए हैं, उसे लेकर उनसे जानकारी मांगी गई है। उनको बुलाया है, वे आकर जवाब देंगी।”राठौड़ ने यह भी कहा कि पार्टी विधायक को समझाएगी कि किस तरह से बयान देना चाहिए और यदि कोई कमी है तो उसे सुधारा जाएगा।
कामां और पहाड़ी के प्रधान पद भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के पास आने के बाद नौक्षम चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए एक भाजपा मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि नगर पंचायत में कांग्रेस का प्रधान लगाया गया है, जबकि भाजपा समर्थित व्यक्ति को प्रधान बनवाना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि प्रधान जीतकर आया है तो संवैधानिक रूप से तभी हटाया जा सकता है जब कोई कार्रवाई हो। लेकिन आप सरकार में मंत्री हैं और कहते हैं मैं ही सरकार हूं। आप भाजपा समर्थित कार्यकर्ता को प्रधान बनवाइए, ताकि हम भी कह सकें कि कांग्रेस के बनाए हुए प्रधान को हटाकर भाजपा का प्रधान बैठा दिया गया।
विधायक चौधरी के इस बयान को लेकर पार्टी के भीतर असहज स्थिति बनी है। भाजपा नेतृत्व इसे पार्टी लाइन से हटकर दिया गया बयान मान रहा है और इसीलिए उनसे लिखित व मौखिक दोनों स्तर पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। पार्टी अब इस प्रकरण को अनुशासनात्मक ढांचे के भीतर लेकर चलने के मूड में है।