Monday, 25 August 2025

अब घर बैठे बनवाएं लाइसेंस, राजस्थान में ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी सहित 37 सेवाएं ऑनलाइन,लें NOC और करवाएं आरसी रिन्यू


अब घर बैठे बनवाएं लाइसेंस, राजस्थान में ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी सहित 37 सेवाएं ऑनलाइन,लें NOC और करवाएं आरसी रिन्यू

जयपुर। राजस्थान सरकार ने परिवहन विभाग में बड़ा सुधार करते हुए 37 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से लेकर गाड़ी की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) रिन्यू करवाने तक के काम घर बैठे हो सकेंगे। इसके लिए न तो आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने होंगे और न ही एजेंट को कमीशन देना पड़ेगा।

नई व्यवस्था के तहत गाड़ियों की NOC मुफ्त में मिलेगी और ड्राइविंग लाइसेंस मात्र 200 रुपये में बन जाएगा। अन्य सेवाओं के लिए विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क ही देना होगा। जयपुर आरटीओ से इस व्यवस्था की शुरुआत हो चुकी है और जल्द ही इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

कौन-कौन सी सेवाएं होंगी ऑनलाइन?

आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार, झालाना आरटीओ ऑफिस की 37 सेवाओं को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है। इनमें शामिल हैं—

  • वाहन ट्रांसफर

  • डुप्लीकेट RC और RC रिन्युअल

  • NOC जारी करना (नि:शुल्क)

  • पता बदलना और RC कैंसिल कराना

  • परमिट आवेदन (स्पेशल, टेंपरेरी, डुप्लीकेट व रिन्युअल)

  • टैक्स क्लियरेंस सर्टिफिकेट और टैक्स जमा करना

  • लोन कटना (Hypothecation Termination)

  • लोन चढ़ना (Hypothecation Addition)

  • सर्टिफिकेट्स का प्रिंट निकालना

किन कामों के लिए अभी भी RTO जाना होगा?

करीब 22 सेवाएं ऐसी हैं, जिनमें वाहन की जांच जरूरी है। इसके लिए वाहन को लेकर RTO ऑफिस जाना होगा। इनमें—

  • व्हीकल फिटनेस सर्टिफिकेट

  • वाहन मॉडिफिकेशन

  • बिना आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन के मोबाइल नंबर अपडेट कराना शामिल हैं।

 किन वेबसाइट से कर सकेंगे आवेदन?

ऑनलाइन सेवाओं के लिए परिवहन विभाग ने तीन वेबसाइट जारी की हैं—

  1. parivahan.gov.in

  2. vahan.parivahan.gov.in

  3. sarthiparivahan.com(केवल ड्राइविंग लाइसेंस सेवाओं के लिए)

अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन प्रक्रिया से परिचित नहीं है तो वह आरटीओ हेल्प डेस्क या ई-मित्र के जरिए भी आवेदन कर सकता है।

बड़ा फायदा:

  • एजेंटों से छुटकारा

  • तय शुल्क पर काम

  • समय और पैसे की बचत

  • पारदर्शिता और सुगमता


Previous
Next

Related Posts