जयपुर। जयपुर के गोपालपुरा पुलिया के पास रविवार को दिखे एक लेपर्ड को वन विभाग की टीम ने सफलतापूर्वक ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया। तेंदुए की उम्र लगभग 10 से 12 महीने बताई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, यह तेंदुआ भोजन और अपनी मां की तलाश में जंगल से भटककर रिहायशी इलाके तक आ गया था।
गौरतलब है कि गुरुवार शाम को गोपालपुरा पुलिया के नजदीक स्थित एनबीसी फैक्ट्री एरिया में लेपर्ड मूवमेंट की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। देर रात होने के कारण तेंदुआ पकड़ में नहीं आ सका और फैक्ट्री परिसर में पिंजरा लगाकर निगरानी जारी रखी गई।
शुक्रवार सुबह टीम को फैक्ट्री परिसर से बाहर लेपर्ड के फुटप्रिंट मिले। इसके बाद सर्च ऑपरेशन का दायरा बढ़ाते हुए स्मृति वन, जलधारा और एमएनआईटी कैंपस तक फैला दिया गया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब एमएनआईटी परिसर में घूम रहे एक और लेपर्ड की तलाश शुरू की गई है। माना जा रहा है कि यह दोनों तेंदुए एक ही क्षेत्र से भटके हैं और साथ में शहर तक पहुंचे। टीम लगातार कैंपस में सर्च ऑपरेशन कर रही है और सुरक्षा के मद्देनज़र स्थानीय लोगों और छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
वन विभाग ने बताया कि पकड़े गए तेंदुए को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। वहीं आसपास के इलाकों में टीमों की तैनाती की गई है ताकि दोबारा किसी अप्रिय घटना की संभावना न रहे।