Monday, 25 August 2025

सांवलिया सेठ मंदिर में श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच बैग गुम होने पर झगड़ा, लाठी-डंडों किया हमला


सांवलिया सेठ मंदिर में श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच बैग गुम होने पर झगड़ा, लाठी-डंडों किया हमला

चित्तौड़गढ़। सांवलिया सेठ मंदिर परिसर में शनिवार को दर्शन करने आए श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच झगड़ा हो गया। मामला उस समय बिगड़ गया जब एक श्रद्धालु का बैग नहीं मिलने पर दुकानदार से कहासुनी हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंची और श्रद्धालु ने दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दुकानदार लाठियां लेकर आए और श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया।

श्रद्धालुओं ने भी किया पत्थरबाजी: मारपीट के दौरान श्रद्धालुओं ने भी सड़क पर पड़े पत्थर उठाकर दुकानदारों की ओर फेंके। कुछ देर तक मंदिर परिसर के पास अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्षों के आक्रामक होने से स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।

पुलिस ने पहुंचकर शांत कराया मामला: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मामले का वीडियो रविवार को सामने आने के बाद यह घटना चर्चा का विषय बन गई।

मंदिर प्रशासन ने की अपील: सांवलिया सेठ मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं और दुकानदारों से अपील की है कि वे आपसी विवाद से बचें और धार्मिक स्थल की मर्यादा बनाए रखें। साथ ही पुलिस ने स्पष्ट किया कि अगर किसी पक्ष की ओर से शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।

    Previous
    Next

    Related Posts