Saturday, 25 October 2025

अंता उपचुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति तय: मीडिया, सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग की बैठक में बनी जनसंपर्क योजना


अंता उपचुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति तय: मीडिया, सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग की बैठक में बनी जनसंपर्क योजना

जयपुर। आगामी अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारी में जुट गई है। शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया, सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी की प्रचार रणनीति, जनसंदेश अभियान और डिजिटल समन्वय को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश मीडिया, सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग प्रभारी तथा प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास, सुशासन और पारदर्शिता के संदेश को जनता तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

डिजिटल नेटवर्क और जमीनी जुड़ाव पर फोकस

पोरवाल ने बताया कि भाजपा की मीडिया और आईटी टीम अंता उपचुनाव में पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को घर-घर तक पहुँचाने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य बूथ स्तर तक डिजिटल नेटवर्क को मजबूत करना और जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है।

सोशल मीडिया टीम को विपक्ष के भ्रामक प्रचार का तथ्यात्मक और सटीक उत्तर देने की रणनीति पर भी दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, X (ट्विटर) और व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से प्रचार की गति तेज की जाएगी।

पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रमों की रूपरेखा तय

बैठक में प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, सोशल मीडिया संयोजक हीरेंद्र कौशिक और आईटी संयोजक अविनाश जोशी उपस्थित रहे। तीनों ने अपने-अपने विभागों की आगामी कार्ययोजना और कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की।

प्रमोद वशिष्ठ ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुँचाएंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी मोर्चे मिलकर अंता उपचुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित करेंगे।

नेतृत्व संदेश — विकास और सुशासन पर विश्वास

बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रचार अभियान का केंद्र “विकास, सुशासन और पारदर्शिता” रहेगा। पार्टी का फोकस सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना, स्थानीय मुद्दों पर संवाद बढ़ाना और जनभागीदारी को अधिकतम स्तर तक लाना है।

Previous
Next

Related Posts