Sunday, 26 October 2025

राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ का 11वां प्रांतीय अधिवेशन 26 अक्टूबर से — आठ साल बाद प्रदेशाध्यक्ष पद पर होगी वोटिंग


राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ का 11वां प्रांतीय अधिवेशन 26 अक्टूबर से — आठ साल बाद प्रदेशाध्यक्ष पद पर होगी वोटिंग

जयपुर। राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ का 11वां प्रांतीय अधिवेशन शनिवार, 26 अक्टूबर से जयपुर में शुरू होगा। दो दिन चलने वाले इस अधिवेशन में संघ के प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए चुनाव भी आयोजित किए जाएंगे। करीब आठ साल बाद संघ के प्रदेशाध्यक्ष के लिए मतदान होगा। इससे पहले दो बार हुए चुनावों में अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए थे।

संघ के संयुक्त महासचिव गोविन्द नाटाणी और सह-संयोजक विजय सिंह ने बताया कि अधिवेशन 26 और 27 अक्टूबर को मानसरोवर स्थित सेक्टर-8 अरावली मार्ग सामुदायिक केंद्र में होगा।
राज्य के विभिन्न जिलों से जुड़े कर्मचारी जयपुर पहुंच चुके हैं। संगठन से जुड़े कर्मचारी इस बार मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे, जिससे चुनावी माहौल पूरे संगठन में उत्साह का विषय बना हुआ है।

पहले दिन पेश होगी कार्य रिपोर्ट

अधिवेशन का उद्घाटन संघ के मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष दशरथ कुमार की अध्यक्षता में रविवार सुबह झंडारोहण समारोह से होगा। पहले दिन कर्मचारी संघ द्वारा किए गए कार्यों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी, साथ ही प्रदेशभर से आए शाखा अध्यक्षों और प्रतिनिधियों के साथ संगठन की गतिविधियों और कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

दूसरे दिन होगा प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव

अधिवेशन के दूसरे दिन यानी 27 अक्टूबर को प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए टीएस मीणा को मुख्य चुनाव अधिकारी, जबकि आरपी शर्मा और जगमोहन सिंह राठौड़ को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। नामांकन, वोटिंग और परिणाम की पूरी प्रक्रिया एक ही दिन में पूरी की जाएगी। इस चुनाव में करीब 600 सदस्य वोटिंग करेंगे।

चार उम्मीदवारों के बीच होगी कड़ी टक्कर

सूत्रों के अनुसार इस बार चार उम्मीदवार मैदान में उतर सकते हैं। इनमें मौजूदा कोषाध्यक्ष मोहन सिंह, श्याम बिहारी, विक्रम सिंह, और रामनारायण जामडोलिया के नाम चर्चा में हैं। कर्मचारी संघ के भीतर इन नामों को लेकर जोरदार मतगणना और रणनीतिक बैठकों का दौर जारी है। कई वर्षों बाद इस पद के लिए मुकाबला होने से कर्मचारियों में चुनावी उत्साह और लोकतांत्रिक जोश देखने को मिल रहा है।

संगठन की दिशा तय करेगा अधिवेशन

संघ के पदाधिकारियों के अनुसार यह अधिवेशन संगठन के भविष्य की दिशा तय करेगा। कर्मचारियों की लंबित मांगों, वेतन विसंगतियों और सेवा शर्तों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा प्रस्तावित है। अधिवेशन के निर्णय आने वाले वर्षों में राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारियों के हितों को प्रभावित करेंगे।

Previous
Next

Related Posts