जयपुर। नागर ब्राह्मण समाज ने सावन माह के पावन अवसर पर पहली बार पार्थिव रुद्राभिषेक का आयोजन किया। समाज के 21 जोड़ों ने श्री हाटकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 21 पार्थिव शिवलिंगों पर श्रद्धापूर्वक अभिषेक कर समाज और राष्ट्र के कल्याण की मंगलकामना की।
नागर समाज के सचिव अनूप नागर ने बताया कि गुजरात में इस समय सावन का महीना चल रहा है। इसी परंपरा के अनुरूप जयपुर में भी समाज ने सामूहिक पार्थिव रुद्राभिषेक का आयोजन किया।
सहायक सचिव संजय नागर ने जानकारी दी कि आचार्य भावेश नागर के निर्देशन में अभिषेक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंडप विधान बनाकर सभी देवताओं का पूजन कराया गया और उसके बाद पार्थिव शिवलिंगों पर अभिषेक किया गया।
आचार्य भावेश नागर ने बताया कि सावन माह में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है। इस पवित्र अनुष्ठान से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि एवं शांति आती है।