कोटा। शुक्रवार को एक सौहार्द्रपूर्ण दृश्य देखने को मिला, जब ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भरतसिंह से मिलने पहुंचे। दोनों नेता लंबे समय से सांगोद विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में आमने-सामने रहे हैं। ऐसे में नागर का अस्पताल जाकर कुशलक्षेम पूछना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया।
मुलाकात के दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि “हमारी कोई जातीय दुश्मनी थोड़ी है। राजनीति में विचारधारा होती है। वे अलग विचारधारा से हैं, मैं अलग विचारधारा से। लेकिन यह व्यक्तिगत रिश्तों को प्रभावित नहीं करता। मैंने उनके इलाज की जानकारी डॉक्टरों से ली और उनसे भी बातचीत की।”
पूर्व मंत्री भरतसिंह ने ऊर्जा राज्यमंत्री नागर को बताया कि “न्यू मेडिकल कॉलेज में इलाज प्राइवेट अस्पताल से भी बढ़िया मिल रहा है”, इसलिए वे यहीं भर्ती हैं।
जैसे ही ऊर्जा राज्यमंत्री नागर भरतसिंह से मिलने पहुंचे, बेड पर लेटे भरतसिंह ने हल्की मुस्कान के साथ उनका स्वागत किया और हाथ मिलाया। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी का परिचय भी मंत्री नागर से कराया।
ऊर्जा राज्यमंत्री नागर के साथ इस मौके पर जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल और सांगोद प्रधान जयवीरसिंह अमृतकुआं भी मौजूद रहे। वहीं अस्पताल प्रबंधन से प्रिंसिपल डॉ. संगीता सक्सेना, अधीक्षक डॉ. आशुतोष शर्मा, मेडिसिन विभाग से डॉ. मीनाक्षी शारदा और डॉ. सौरभ चित्तौड़ा ने भरतसिंह के स्वास्थ्य की जानकारी दी