अजमेर में 39 वां केसरिया बादशाह गणपति महोत्सव 27 अगस्त से: 11 दिवसीय आयोजन में सवा पांच फुट की गणेश प्रतिमा होगी स्थापित
अजमेर। अजमेर के गोलचक्कर केसरगंज में इस वर्ष 39वां केसरिया बादशाह गणपति महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। यह आयोजन 27 अगस्त से 6 सितम्बर तक चलेगा।
प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि परंपरा के अनुसार महोत्सव का शुभारंभ बुधवार प्रातः 11:15 बजे ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर सवा पांच फुट ऊंची गणेश प्रतिमा का मंत्रोच्चार और विधि-विधान से पंडाल में स्थापना की जाएगी।
आयोजन की तैयारी पूरी: महोत्सव समिति के अध्यक्ष आरके महावर ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी के अंतर्गत सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं ताकि पंडाल, व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सकें। हर वर्ष की भांति इस बार भी गणपति महोत्सव में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ भक्ति गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।