नेहरू सहकार भवन में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समीक्षा बैठक के दौरान बजट घोषणा 2025-26 की प्रगति का आकलन किया गया। बैठक में रजिस्ट्रार राजपाल ने बताया कि आने वाले दो वर्षों में लगभग 2600 ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन करना है।
बैठक में निर्देशित किया गया कि:
अधिकारी सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ लक्ष्य की पूर्ति करें।
कम प्रगति वाले जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
कार्य की अतिरिक्त रजिस्ट्रार स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।
राजपाल ने जोर देकर कहा कि शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए समयबद्ध और ठोस प्रयास किए जाएं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारिता तंत्र और मजबूत हो सके।