Friday, 22 August 2025

49 नगर निकाय और नवगठित पंचायतों में मतदाता सूची पुन: निरीक्षण का कार्यक्रम जारी


49 नगर निकाय और नवगठित पंचायतों में मतदाता सूची पुन: निरीक्षण का कार्यक्रम जारी

जयपुर। प्रदेश में नगर निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। चुनाव आयुक्त मधुकर गुप्ता ने शुक्रवार शाम को घोषणा की कि प्रदेश की 49 नगर निकायों, नवगठित निकायों और पंचायतों में मतदाता सूची के पुन: निरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस प्रक्रिया के तहत जल्द ही नई मतदाता सूचियों का निर्माण शुरू हो जाएगा।

चुनाव आयुक्त मधुकर गुप्ता ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। आयोग के इस कदम के बाद प्रदेश में चुनावी हलचल और तेज हो गई है।

चुनाव कार्यक्रम जारी करने को लेकर राज्य सरकार और चुनाव आयोग के बीच मतभेद भी सामने आ गए हैं। दरअसल, राज्य सरकार ने नगर निकाय और पंचायत चुनावों से संबंधित हाईकोर्ट की एकल पीठ के आदेश के खिलाफ गुरुवार को ही राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई 24 अगस्त को होगी।

पिछले दिनों राज्य चुनाव आयुक्त मधुकर गुप्ता ने अपने बयानों में साफ संकेत दिए थे कि कार्यकाल पूरा कर चुकी नगर निकायों और पंचायतों के लिए शीघ्र चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने नई मतदाता सूची को भी तत्काल तैयार करने के निर्देश देने की बात कही थी। अब आयोग ने इन संकेतों को अमल में उतारते हुए मतदाता सूची पुन: निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Previous
Next

Related Posts