जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खरीफ-2025 के लिए प्रदेश में उर्वरक आपूर्ति की समीक्षा करते हुए सभी जिलों में किसानों को समय पर और पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अच्छी बारिश से इस बार बेहतर पैदावार की संभावना है, इसलिए किसानों तक उच्च गुणवत्तायुक्त खाद, बीज और उर्वरक बिना किसी परेशानी के पहुँचना सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री शर्मा ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि किसानों को उर्वरक की उपलब्धता की नियमित जानकारी दी जाए और आपूर्ति व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न हो।
किसानों को संतुलित उर्वरक और ऑर्गेनिक खेती के लिए जागरूक करें: मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि किसानों को संतुलित उर्वरक उपयोग के लिए प्रेरित किया जाए और उन्हें वर्मी कम्पोस्ट व ऑर्गेनिक खाद अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए सोशल मीडिया, सेमिनार और ग्राम सभाओं के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया।
अवैध व्यापार पर सख्ती और चैक पोस्ट स्थापित करने के निर्देश: मुख्यमंत्री शर्मा ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से उर्वरक का क्रय और वितरण किया जाए। साथ ही सीमावर्ती जिलों में पर्याप्त चैक पोस्ट स्थापित कर उर्वरक की तस्करी और परिगमन पर रोक लगाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अनुदानित यूरिया का गैर-कृषि कार्यों और औद्योगिक उपयोग पर सख्त कार्रवाई हो।
अवैध उर्वरक पर हुई उल्लेखनीय कार्रवाई :बैठक में बताया गया कि कृषि विभाग ने वर्ष 2025-26 में 109 औचक निरीक्षण, 71 सीजर और 56 एफआईआर दर्ज की हैं। इस दौरान 397 नमूने लिए गए। नियमों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं पर बिक्री रोकने, लाइसेंस निलंबित करने और निरस्त करने जैसी कठोर कार्रवाई भी की गई है।
इस समीक्षा बैठक में कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सहित कृषि, सहकारिता एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।