Friday, 22 August 2025

मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि प्रभावित जिलों में सतर्कता बरतने के दिए निर्देश: आपदा मंत्री और ऊर्जा राज्य मंत्री को प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर किया रवाना


मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि प्रभावित जिलों में सतर्कता बरतने के दिए निर्देश: आपदा मंत्री और ऊर्जा राज्य मंत्री को प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर किया रवाना

जयपुर । राजस्थान के विभिन्न जिलों में हो रही भारी बारिश और अतिवृष्टि की स्थिति पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गम्भीर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सतर्कता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री शर्मा ने आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा तथा ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर मौके पर हालात का जायजा लेने हेतु भेजा है।

कलक्टरों से की सीधी बात

मुख्यमंत्री शर्मा ने टोंक, कोटा, सवाई माधोपुर, बूंदी और दौसा जिलों के कलेक्टरों से फोन पर बातचीत कर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम करे और लोगों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में बिजली, सड़क और संचार व्यवस्था बाधित हुई है, वहां तत्काल प्रभाव से इन सेवाओं को बहाल करने की कार्रवाई की जाए।

किसानों और आमजन को राहत प्राथमिकता

मुख्यमंत्री शर्मा ने भारी बारिश से प्रभावित फसलों के नुकसान का तुरंत विशेष गिरदावरी सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, स्थानीय प्रशासन को कहा गया कि जान-माल और संपत्ति के नुकसान का शीघ्र आकलन कर पीड़ितों को मुआवज़ा और राहत प्रदान की जाए।

उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और जनता की सुरक्षा तथा राहत कार्यों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Previous
Next

Related Posts