Friday, 22 August 2025

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत और शहरी निकाय चुनाव की तैयारियों के लिए गाइडलाइन जारी की, दो माह में हो सकती है चुनाव घोषणा


राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत और शहरी निकाय चुनाव की तैयारियों के लिए गाइडलाइन जारी की, दो माह में हो सकती है चुनाव घोषणा

जयपुर। राजस्थान में पंचायत और शहरी निकाय चुनाव की आहट तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों के कलेक्टरों को विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें वोटर लिस्ट से लेकर सभी चुनावी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। गाइडलाइन जारी होने के साथ ही आयोग ने यह साफ संकेत दे दिया है कि चुनावों की घोषणा जल्द की जाएगी, संभावना है कि आगामी दो माह के भीतर चुनाव संपन्न कराए जाएं।

वोटर लिस्ट अपडेट का कार्यक्रम: गाइडलाइन के अनुसार पंचायत और निकाय दोनों चुनावों के लिए अलग-अलग वोटर लिस्ट तैयार होगी। आधार वर्ष 1 जनवरी 2025 को मानकर सूची अपडेट होगी।

पंचायत चुनाव: 

  • 20 सितंबर – वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रकाशन

  • 29-30 सितंबर – विशेष अभियान

  • 5 अक्टूबर – दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि

  • 12 अक्टूबर – दावों और आपत्तियों का निस्तारण

  • 24 अक्टूबर – पूरक सूची तैयार

  • 29 अक्टूबर – वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन
    निकाय चुनाव: 

  • 24 सितंबर – ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन

  • 8 अक्टूबर – दावे और आपत्तियों की अंतिम तिथि
    16 अक्टूबर – दावों और आपत्तियों का निपटारा

  • 3 नवंबर – फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन

नवंबर में संभव हैं पंचायत और निकाय चुनाव: गाइडलाइन के अनुसार वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन अक्टूबर के अंत तक पूरा होगा। इसके बाद चुनाव आयोग नवंबर में चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, 163 शहरी निकायों और ग्राम पंचायतों की वोटर लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

Previous
Next

Related Posts