जयपुर। राजस्थान में पंचायत और शहरी निकाय चुनाव की आहट तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों के कलेक्टरों को विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें वोटर लिस्ट से लेकर सभी चुनावी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। गाइडलाइन जारी होने के साथ ही आयोग ने यह साफ संकेत दे दिया है कि चुनावों की घोषणा जल्द की जाएगी, संभावना है कि आगामी दो माह के भीतर चुनाव संपन्न कराए जाएं।
20 सितंबर – वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रकाशन
29-30 सितंबर – विशेष अभियान
5 अक्टूबर – दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि
12 अक्टूबर – दावों और आपत्तियों का निस्तारण
24 अक्टूबर – पूरक सूची तैयार
29 अक्टूबर – वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन
निकाय चुनाव:
24 सितंबर – ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन
8 अक्टूबर – दावे और आपत्तियों की अंतिम तिथि
16 अक्टूबर – दावों और आपत्तियों का निपटारा
3 नवंबर – फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन