Thursday, 21 August 2025

SI भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक प्रकरण में महिला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार


SI भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक प्रकरण में महिला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार

जयपुर। SI भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में जयपुर ग्रामीण की स्पेशल ब्रांच में तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल को बुधवार दोपहर गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी कॉन्स्टेबल ने लीक पेपर पढ़कर SI की लिखित परीक्षा तो पास कर ली थी, लेकिन इंटरव्यू में फेल होने के कारण चयनित नहीं हो सकी।

आरोपी ने अपने एक परिचित को भी लीक पेपर उपलब्ध कराया था। इस प्रकरण में उसकी बहन और पेपर का सौदा कराने वाले युवक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

गौरतलब है कि इस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) कर रही है। अब तक SOG इस मामले में 54 ट्रेनी SI सहित कुल 122 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Previous
Next

Related Posts