जयपुर। राजीव गांधी जयंती के अवसर पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, राजस्थान की ओर से बुधवार को जयपुर में स्वराज बचाओ रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से हुई, जहाँ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास सहित अनेक कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
सभा के बाद कार्यकर्ता और नेता रैली के रूप में राज भवन की ओर कूच किए। कांग्रेसी जुलूस पीसीसी से शहीद स्मारक पहुँचा, जहाँ पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद नेता-कार्यकर्ता शहीद स्मारक पर धरने पर बैठ गए और रामधुनी गाई। अंततः विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
रैली से पहले हुई सभा में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार ने पंचायत और निकाय चुनाव अटका रखे थे। हाईकोर्ट ने भी इस पर सवाल उठाते हुए पूछा कि चुनाव क्यों नहीं करवाए जा रहे? डोटासरा ने कहा, “हमने रिट लगाई थी, उन पर सुनवाई होनी है। यह लोग पर्ची पर काम कर रहे हैं। पर्ची नहीं तो चुनाव अटका दिए।”
डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर सीधा हमला बोला और उन्हें ‘ठाला आदमी’ कहा। उन्होंने तंज कसा, “सीएम जब जयपुर से मन भर जाता है तो दिल्ली चले जाते हैं, वहाँ से आदेश आता है तो वापस लौट आते हैं और सांगानेर में जाकर फोटो खिंचवाते हैं।”
डोटासरा ने सीएम को नसीहत दी कि प्रदेश के हालात संभालने चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्मचारियों को समय पर तनख्वाह नहीं मिल रही, ठेकेदारों को भुगतान नहीं हो रहा, गरीब को इलाज और बच्चों को शिक्षा व किताबें नहीं मिल रहीं।
डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अब बच्चे लिखेंगे कि अगर दिलावर जैसा शिक्षा मंत्री हो तो हमें और कुछ आवश्यकता नहीं। बच्चों को किताबें नहीं मिलीं, पाठ्यक्रम का पता नहीं है। ऐसे में वे यही लिखेंगे।” उन्होंने कहा कि सरकार प्रिंसिपलों की डीपीसी तो कर देती है लेकिन पोस्टिंग आज तक नहीं दी गई, जिससे पूरा सिस्टम अस्त-व्यस्त है।
डोटासरा ने कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पर भी व्यंग्य किया और कहा, “ऐसा लगता है कि वह इस बार पर्ची बदलकर ही आएंगे।” आर्टिफिशियल बारिश के प्रयोगों को उन्होंने “तमाशा” बताया और कहा कि तीन-तीन बार प्रयोग असफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि नेताओं को जमीन पर पाँव रखकर जनता के लिए काम करना चाहिए।
डोटासरा ने सवाल उठाया कि बार-बार दिल्ली जाने की क्या जरूरत है? उन्होंने कहा, “दिल्ली तो विदेशों में घूम रही है। प्रधानमंत्री विदेश दौरों में व्यस्त हैं। अगर ओम बिरला से मिलना है तो हॉटलाइन या फेसटाइम से भी बात की जा सकती है।”
प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने पंचायती राज व्यवस्था को संवैधानिक दर्जा देकर लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत किया और 18 वर्ष की आयु के युवाओं को मताधिकार दिलाकर उन्हें राष्ट्र निर्माण का भागीदार बनाया। उन्होंने कहा कि आज दुर्भाग्य है कि प्रदेश में भाजपा सरकार समय पर पंचायती राज चुनाव कराने में विफल है और युवाओं की आवाज़ दबाने के लिए छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी गई है।
प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा किग्राम पंचायतों को केंद्र से पर्याप्त धनराशि नहीं मिल रही, मनरेगा मजदूरों को समय पर भुगतान नहीं हो रहा और जनहित के अनेक मुद्दों की लगातार अनदेखी हो रही है। संविधान से मिली शक्तियों का भाजपा सरकार खुलेआम दुरुपयोग कर रही है।
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में “स्वराज बचाओ रैली” में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा और जनता के अधिकारों की लड़ाई को और मजबूती देने का संकल्प लिया।
रैली का मकसद पंचायत और निकाय चुनावों की बहाली, ओबीसी आरक्षण की स्थिति स्पष्ट करने और जनप्रतिनिधियों के अधिकारों की रक्षा करना बताया गया। पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सीबी यादव के नेतृत्व में रैली को आकार दिया गया।