Thursday, 21 August 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की प्रदेश के सांसदों से मुलाकात, केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं और राज्य के विकास पर हुई चर्चा


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की प्रदेश के सांसदों से मुलाकात, केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं और राज्य के विकास पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक की। इस दौरान केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं को गति देने और राज्य के सर्वांगीण विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल हुए।

राज्यहित के मुद्दों पर संसद में आवाज बुलंद करने का आग्रह

मुख्यमंत्री ने सांसदों से कहा कि वे संसद में राज्यहित के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाएं और केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में राजस्थान से संबंधित स्वीकृतियों एवं फंडिंग को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित अन्य केन्द्र योजनाओं को तेजी से लागू कराने में सहयोग की अपेक्षा जताई।

निवेश और विकास पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अधिक निवेश आकर्षित करने और विकास की गति तेज करने के लिए केन्द्र और राज्य के बीच मजबूत समन्वय जरूरी है। उन्होंने सांसदों से आग्रह किया कि वे राजस्थान को अधिक से अधिक योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ दिलाने में सक्रिय सहयोग करें।

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

इस महत्वपूर्ण बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, भूपेन्द्र यादव, भागीरथ चौधरी, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, चुन्नीलाल गरासिया, घनश्याम तिवाड़ी, राजेन्द्र गहलोत, लोकसभा सांसद दामोदर अग्रवाल, सी.पी. जोशी, दुष्यंत सिंह, लुंबाराम चौधरी, महिमा कुमारी मेवाड़, मंजू शर्मा, मन्नालाल रावत, पी.पी. चौधरी, राव राजेन्द्र सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

    Previous
    Next

    Related Posts