नई दिल्ली। एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को औपचारिक रूप से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके पहले प्रस्तावक बने। नामांकन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
नामांकन से पहले राधाकृष्णन ने संसद परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उसके बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
17 अगस्त को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में सी.पी. राधाकृष्णन के नाम पर सर्वसम्मति से सहमति बनी थी। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर औपचारिक घोषणा की थी कि एनडीए की ओर से राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे।