जयपुर में मंगलवार सुबह सनसनी फैल गई जब दो नामी स्कूलों – द पैलेस और एसएमएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। देर रात भेजे गए धमकी भरे ई-मेल की जानकारी स्कूल स्टाफ ने सुबह देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दोनों स्कूलों में बम निरोधक दस्ता (BDS), एटीएस और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया। एहतियात के तौर पर बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया।
माणक चौक थाना क्षेत्र स्थित द पैलेस स्कूल को मेल के जरिए धमकी दी गई। मेल में लिखा था – “द पैलेस स्कूल के कक्षा 4-7 के क्लासरूम और टॉयलेट में 2 टीएनटी आईईडी विस्फोट होने वाला हैं। 1.45 बजे तक सभी बच्चों को बाहर निकाल लो।”
गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है। पिछले तीन महीनों में द पैलेस स्कूल को तीसरी बार धमकी मिली है। 23 दिन पहले भी इसी तरह धमकी भरा मेल आया था और इससे पहले 15 जून (रविवार) को भी मेल के जरिए धमकी दी गई थी।
जैसे ही धमकी की सूचना मिली, पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और स्कूल भवन के हर हिस्से – क्लासरूम, टॉयलेट, कॉरिडोर और मैदान – की तलाशी शुरू कर दी। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीमें चप्पे-चप्पे की जांच कर रही हैं। अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।
स्कूल प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित घर भेजने का निर्णय लिया। मौके पर अभिभावकों की भीड़ जमा हो गई और सभी अपने बच्चों को लेकर घर लौट गए।
पुलिस का कहना है कि यह धमकी साइबर क्राइम का मामला भी हो सकता है। ई-मेल के सोर्स का पता लगाने के लिए साइबर टीम को अलर्ट किया गया है। फिलहाल जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीरता से ले रही हैं।