नई दिल्ली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों, उपलब्धियों और नई शिक्षा नीति पर विस्तृत चर्चा की।
मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। वहीं, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों और उपलब्धियों की सराहना की।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि कैसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को राजस्थान में प्रभावी ढंग से लागू किया जाए और राज्य को उच्च शिक्षा, कौशल विकास और डिजिटल शिक्षा में अग्रणी बनाया जा सके।