नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में दो बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि इनमें एक राजस्थान के कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और दूसरा ओडिशा में कटक-भुवनेश्वर 6-लेन रिंग रोड प्रोजेक्ट शामिल है।
कोटा-बूंदी में बनेगा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट: राजस्थान के कोटा-बूंदी क्षेत्र में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1507 करोड़ रुपये होगी। लंबे समय से कोटा में एयर कनेक्टिविटी की मांग उठती रही है। यह एयरपोर्ट न केवल कोटा और बूंदी के यात्रियों को सुविधा देगा बल्कि प्रदेश के शिक्षा, उद्योग और पर्यटन क्षेत्रों को भी नई उड़ान देगा।
ओडिशा में कटक-भुवनेश्वर रिंग रोड:दूसरा प्रोजेक्ट ओडिशा की राजधानी क्षेत्र के लिए है। यहां 110.875 किलोमीटर लंबी 6-लेन कैपिटल रीजन रिंग रोड बनाई जाएगी। इसके निर्माण पर 8307.74 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस प्रोजेक्ट से कटक और भुवनेश्वर के बीच यातायात सुगम होगा और औद्योगिक एवं आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।
कैबिनेट की इस मंजूरी को केंद्र सरकार के बुनियादी ढांचा विकास और क्षेत्रीय संतुलित प्रगति की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। दोनों प्रोजेक्ट्स से स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन, निवेश को बढ़ावा और आम जनता को बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।