उदयपुर शहर की गौतम विहार कॉलोनी में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। घर के बाहर स्कूटर पर खेल रहे 5 वर्षीय मासूम पर अचानक तीन कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्चा चीखता-चिल्लाता रहा, तभी उसकी मां बाहर आई और उसे कुत्तों से छुड़ाकर सुरक्षित घर के अंदर ले गई। गनीमत रही कि मां समय पर पहुंच गई, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
पूरी वारदात कॉलोनी में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में बच्चा स्कूटर पर खेलते हुए नजर आ रहा है, तभी तीन कुत्ते एक साथ उस पर झपट पड़ते हैं। बच्चा जान बचाने के लिए भागता है लेकिन सड़क पर गिर जाता है। गिरते ही कुत्तों ने उसे नोचना शुरू कर दिया। इसी बीच मां चीख सुनकर बाहर आती है और बेटे को कुत्तों के चंगुल से बचा लेती है।
घटना का फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे देखकर गुस्सा और चिंता जाहिर कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है और प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उदयपुर के फतहपुरा क्षेत्र में भी एक 8 साल के बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था, जिसमें बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था।