Thursday, 21 August 2025

जोधपुर: NCB की बड़ी कार्रवाई, 4.166 किलो अफीम बरामद; सप्लायर, पैडलर और रिसीवर गिरफ्तार


जोधपुर: NCB की बड़ी कार्रवाई, 4.166 किलो अफीम बरामद; सप्लायर, पैडलर और रिसीवर गिरफ्तार

जोधपुर-नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 4.166 किलोग्राम अफीम बरामद की है। टीम ने इस दौरान सप्लायर, पैडलर और मुख्य रिसीवर को गिरफ्तार किया। बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 21 लाख रुपये आंकी गई है।

बिना नंबर की बाइक से ला रहे थे अफीम

एनसीबी जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि टीम ने 16 अगस्त को काकेलाव रोड जंभेश्वर फांटा, जोधपुर पर एक बिना नंबर की बाइक को रोका। बाइक पर सवार दो युवकों से पूछताछ की गई। तलाशी में बाइक से 4.166 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। दोनों आरोपी चित्तौड़गढ़ से अफीम लेकर आ रहे थे।

चार घंटे में मुख्य रिसीवर गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान आरोपियों के मोबाइल से संपर्कों की जानकारी निकाली गई। इसके आधार पर टीम ने चार घंटे के भीतर सालवा कला गांव से मुख्य रिसीवर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दूसरी टीम को चित्तौड़गढ़ के सांवरिया सेठ भेजा गया, जहां से मुख्य सप्लायर को भी दबोच लिया गया।

लगातार नशा माफिया पर कार्रवाई

एनसीबी अधिकारियों ने बताया कि राज्य में नशे के खिलाफ अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों से नेटवर्क और सप्लाई चैन की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts