Thursday, 21 August 2025

बीकानेर में तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर ने 7 साल की बच्ची को कुचला, मौके पर मौत


बीकानेर में तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर ने 7 साल की बच्ची को कुचला, मौके पर मौत

बीकानेर। बीकानेर जिले से दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। खाजूवाला थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर ने 7 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया। हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।

बड़ी मां के सामने हुआ हादसा: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्ची अपनी बड़ी मां के साथ सड़क पार कर रही थी। तभी तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर ने अचानक टक्कर मार दी। बच्ची के शव के बिखरे चीथड़े देखकर बड़ी मां बेसुध होकर गिर पड़ी। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें संभाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस कार्रवाई और फरार ड्राइवर की तलाश:सूचना पर खाजूवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सरकारी अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया। हादसे के बाद बोलेरो कैंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

    Previous
    Next

    Related Posts