जयपुर। जयपुर में रविवार को सीकर रोड पर बिलोची गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में शाहपुरा के फागनों की ढाणी निवासी रघुनाथ गुर्जर की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी मिट्ठू गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
जानकारी के अनुसार, मिट्ठू गुर्जर का जयपुर में पटवारी भर्ती परीक्षा का सेंटर विद्याधर नगर के नया खेड़ा में था। पति-पत्नी रविवार सुबह बाइक से शाहपुरा से जयपुर की ओर आ रहे थे। इस दौरान बिलोची गांव के पास उनकी बाइक ट्रक से टकरा गई।
तेज टक्कर के चलते रघुनाथ गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर घायल पत्नी को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। हादसे से परिवार और गांव में शोक की लहर है।