Thursday, 21 August 2025

जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर कुसुम यादव XUV कार हादसे का शिकार, चार युवक मामूली चोटिल


जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर कुसुम यादव XUV कार हादसे का शिकार, चार युवक मामूली चोटिल

जयपुर।शहर में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर कुसुम यादव की XUV कार पेड़ से टकराकर पलटी खा गई। कार को मेयर के बेटे का दोस्त चला रहा था। वह अपने तीन दोस्तों के साथ जन्मदिन पार्टी से लौट रहा था।

अचानक ध्यान भटकने से हुआ हादसा: सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मेयर पति अजय यादव ने बताया कि बातचीत करते समय चालक का ध्यान भटक गया, जिसके चलते कार नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि XUV पलट गई और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

मामूली चोटिल, सभी सुरक्षित:हादसे में कार में सवार चारों युवक मामूली रूप से चोटिल हुए। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और फिलहाल सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया।

Previous
Next

Related Posts