उदयपुर। आदिवासी बहुल कोटड़ा क्षेत्र के पाथरवाड़ी गांव में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सरकारी स्कूल का जर्जर छज्जा गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई और एक बच्ची घायल हो गई। जानकारी के अनुसार, स्कूल की बिल्डिंग काफी पुरानी और जर्जर हालत में थी, जिसके कारण इसका निर्माण कार्य चल रहा था। हादसे के समय दोनों बच्चियां स्कूल के पास खेल रही थीं। अचानक छज्जा गिरने से वे मलबे में दब गईं, जिसमें एक बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरी घायल हो गई।
इधर, बूंदी के एक निजी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान फॉल्स सीलिंग गिरने से 5 छात्र घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
बूंदी जिले के नैनवां कस्बे स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहगंज में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हादसा हुआ। कार्यक्रम के बीच में एक कमरे की दीवार गिर गई। इस कमरे में बच्चे कपड़े बदल रहे थे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई।
गौरतलब है कि इससे पहले 25 जुलाई को झालावाड़ जिले के पिपलोदी सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी। लगातार हो रहे इन हादसों ने सरकारी और निजी स्कूलों की इमारतों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।