Thursday, 21 August 2025

जोधपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: स्वतंत्रता दिवस समारोह में जा रहे 4 स्कूली बच्चों को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत, 3 घायल


जोधपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: स्वतंत्रता दिवस समारोह में जा रहे 4 स्कूली बच्चों को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत, 3 घायल

जोधपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने जा रहे चार स्कूली बच्चों को गुरुवार सुबह रेजिडेंसी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी बच्चे रातानाडा नेहरू कॉलोनी के निवासी हैं और एक ही बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे।

एयरपोर्ट थाना प्रभारी रामकृष्ण ताडा ने बताया कि हादसा सुबह करीब 7 बजे होटल रेडिसन के सामने हुआ। बाइक का संतुलन बिगड़ने पर चारों बच्चे सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहे पत्थरों से भरे ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आने से 12 वर्षीय लोकेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायल बच्चों को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था और बाइक की गति भी अधिक थी।

घटना की सूचना मिलते ही रातानाडा थाने की चेतक टीम और एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चूंकि इस रूट से करीब डेढ़ घंटे बाद मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने वाला था, इसलिए पुलिस बल पहले से तैनात था। मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

    Previous
    Next

    Related Posts