राजस्थान में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों और जांबाज सैनिकों को याद करने का है। उन्होंने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संकल्प के रूप में पूरा करने का कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की साख बढ़ी है और देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। भारत आज आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिख रहा है।
सीएम शर्मा ने जीरो डिफेक्ट-जीरो इफेक्ट के सिद्धांत पर जोर देते हुए कहा कि हमें ऐसे उत्पाद बनाने होंगे जो न केवल सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले हों, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान न पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ है और “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान” में अब “जय अनुसंधान” जोड़ने की आवश्यकता है।
समारोह में भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर से राष्ट्रीय ध्वज पर पुष्प वर्षा की गई, जबकि सीएम ने राज्य पुलिस, आरएसी, एनसीसी और एनएसएस की टुकड़ियों की परेड की सलामी भी ली।